पौड़ी से रिपोर्ट/कुलदीप बिष्ट
पाबौ चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव से दो नाबालिक लड़कियों की गुमशुदगी की खबर से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मामला पाबौ चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव से जुड़ा है जहां पर दो नाबालिक लड़कियां 15 दिसंबर से लापता बताई जा रही है। इसके संबंध में नाबालिक लड़कियों के परिजनों द्वारा थाना पौड़ी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जिसके बाद जांच चौकी पाबौ पुलिस को सौंप दी गई है। कोतवाल पौड़ी गोविंद कुमार ने बताया कि 15 दिसंबर को चौकी पाबौ क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली एक गांव से दो नाबालिक लड़कियों की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना पौड़ी में दर्ज कराई गई है। जिसकी जांच पाबौ चौकी प्रभारी दीपक पवार को सौंप गई है उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा नाबालिक संबंधित मामला होने पर मामले की गम्भीरता को देखते हुए अपनी जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही दोनों ही नाबालिग लड़कियों को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों के सौंप दिया जाएगा।