देहरादून में आम लोग इस समय जिससे सबसे ज्यादा परेशान हैं वो है सड़कों को कहीं भी खोद देना… पिछले लंबे समय से ये देखा जा रहा है कि कभी सीवर लाइन तो कभी गैस पाइप लाइन के नाम पर सड़कों को खोद दिया जाता है और उसके बाद कई कई महीने हो जाने के बाद भी उसे भरा नहीं जाता… और इसकी वजह से आम लोगों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है… ट्रैफिक तो ऐसे जगहों। पर घंटों तक लगा रहता है… वहीं अब देहरादून के जिलाधिकारी ने एक बड़ा फैसला लिया है… जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि सड़कों की खुदाई करने से पहले आम जनता के साथ बैठक होगी… इसके लिए सार्वजनिक सूचना जारी की जाएगी…इस बैठक से मिले सुझाव के आधार पर सड़कों की खुदाई की जाएगी…इसके साथ ही जहां पर भी सड़कों को खोदा जाएगा वहीं अब संबंधित विभागों को जानकारी देना होगा कि कब तक ये काम चलेगा… उन्होंने कहा कि सड़कों से आम जनता को परेशानी होती है…इसको देखते हुए यह निर्णय लिया गया हे
सविन बंसल,जिलाधिकारी, देहरादून