क्या संगठन ने दी मंत्री को हिदायत, संयम और उचित शब्दावली का करे प्रयोग

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा सदन के अंदर कही गई बात को लेकर बवाल है कि थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। वहीं बीजेपी हाइकमान ने कैबिनेट मंत्री को बुलाया और दिशा निर्देश दिए।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यालय में संसदीय कार्य मंत्री ने प्रदेश अध्यक्ष  महेंद्र भट्ट और प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार से मुलाकात की। अपने नेताओं कार्यकर्ताओं को दिशा देना पार्टी का कर्तव्य है और इसी संदर्भ में यह मुलाकात हुई हैं। इस दौरान उन्होंने उनके सम्मुख कुछ दिन से उनको लेकर चल रहे विवाद पर अपना पक्ष स्पष्ट किया। इस बैठक की जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि विधानसभा के अंदर कार्यवाही के संबंध में बतौर संसदीय कार्य मंत्री हमारी उनसे यह बातचीत हुई।

प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि मंत्री ने खेद प्रकट करते हुए स्पष्ट किया है कि भविष्य में वह शब्दों के चयन में विशेष ध्यान रखेंगे। इस दौरान पार्टी ने भी ताकीद किया है कि राजनीतिक क्षेत्र का कोई भी कार्यकर्ता हो या जनप्रतिनिधि सबको संयम रखना होगा। लेकिन जिस प्रकार यह विषय समाज के बीच में दुष्प्रचार के रूप में आया है। पार्टी ने उसे गंभीरता से लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए हैं।

 

उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा, अब इस प्रकार का माहौल बिगाड़ने की कोशिशों पर लगाम लगनी चाहिए। क्योंकि इसी तरह एक पक्ष बोलेगा, फिर दूसरा प्रतिक्रिया देगा तो राज्य का माहौल खराब होगा। उन्होंने मीडिया के माध्यम से भी अपील की कि जिस तरह सोशल मीडिया के माध्यम से देवभूमि का सौहार्द पर चोट पहुंचाई जा रही है उसकर अंकुश लगना चाहिए। इस सबके लिए कोई एक व्यक्ति दोषी नहीं है आज सोशल मीडिया में जिस प्रकार से तमाम टिप्पणी लिखी जा रही है तमाम पोस्ट की जा रही हैं, उसे उचित नहीं ठहराया जा सकता है।और इससे राज्य का सद्भाव भी ख़राब होगा इसे बनाये रखना हरेक प्रदेश वासी का नैतिक कर्तव्य है ।

वहीं उन्होंने इस पूरे विवाद पर पार्टी का रुख स्पष्ट किया कि उत्तराखंड सबका है और इसका सद्भाव बनाए रखना हम सबका दायित्व है। कुछ लोग इसे खराब कर समाज को बांटने का प्रयास कर रहे हैं। विशेषकर राजनीतिक लोगों के बयान सामने आ रहे हैं वह बेहद गैरजिम्मेदाराना हैं।

वहीं पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा भाजपा अपने मंत्रीयो पर नियंत्रण रखे जनता कब तक बर्दास्त करेगी जिस जनता ने भाजपा को विधानसभा मे भेजा है आज उसी उत्तराखंड की जनता को भाजपा के नेता गाली दे रहे है वक़्त सबका आता है कही ये ना हो की जनता के बिच जाना भाजपा के मंत्रीयो को मुश्किल हो जो भाजपा कांग्रेस को नैतिकता सीखा रही है उनके मंत्री सदन की मर्यादा तोड़ रहे है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *