पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लिखा DGP को पत्र

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लिखा डीजीपी को पत्र, उत्तराखंड में जमीनों की धोखाधड़ी का मामला,

 

पुलिस महानिदेशक,

उत्तराखण्ड, देहरादून।

मेरे संज्ञान में आया है कि श्री राकेश चन्द्र बहुगुणा (मो0-9634659139) निवासी-वार्ड न0-68 लक्ष्मीपुरम् तुनवाला लोअर, देहरादून, श्री जगदीश प्रसाद बहुगुणा निवासी वार्ड न0-68 लक्ष्मीपुरम् तुनवाला लोअर, देहरादून श्री सुरेश पाल (मो0-7983382851) निवासी-मालसी देहरादून, श्री अभिषेक पारिक निवासी फ्लेट न0-802 पार्क बेल सोसाईटी मसूरी रोड देहरादून, श्री परमीत सिंह (मो0-9810088103) निवासी फ्लेट न0-302 लाकासा पुरूकुल रोड़ सलान गांव भगवनपुर उत्तरी गांव, देहरादून व अन्य कई लोगों के साथ श्री अंकित सिंह रावत (मो0-9068888268,9084688826,7302557111,9105888880,7456888468) पुत्र श्री सोबत सिंह रावत निवासी ग्राम खिराड़ी पुरोला उत्तरकाशी एवं धर्मपत्नी- पूजा चमोली (मो0-8595303378) पुत्री श्री सुभाष चमोली निवासी- जागृति विहार मोहकमपुर, देहरादून के द्वारा लगभग 50 करोड़ के पैसो की धोखाधड़ी की गयी है जिसकी रिपोर्ट सम्बन्धित थानों में दर्ज है किन्तु अभी तक सन्तुष्टिजनक कार्यवाही नहीं की गयी है।

राजधानी में इस प्रकार का प्रकरण देवभूमि उत्तराखण्ड के लिए शर्मनाक एवं बहुत ही चिंता का विषय है अतः उक्त प्रकरण को प्राथमिकता से लेते हुए उच्च स्तरीय जांच कर अभियुक्तों के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही करने का कष्ट करें एवं मुझे भी अवगत करायें।

संलग्न-यथोपरि

(त्रिवेन्द्र सिंह रावत)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *