
इस बार विधानसभा का सत्र होगा देहरादून या गैरसैंण, हो गया तय। 21 अगस्त से होगा मानसून सत्र
देहरादून: मानसून सत्र पर धुंधली तस्वीर से बादल छंट गए हैं। विधानसभा सत्र को लेकर सरकार ने समय व स्थान तय कर लिया है। इसके लिए पिछले दिनों कैबिनेट ने मुख्यमंत्री धामी को अधिकृत किया था। इस बार विधानसभा का सत्र 21 अगस्त से 23 अगस्त तक भराड़ीसैंण में आयोजित होगा। जिसका आदेश भी जारी…