अब कांग्रेस के इस वरिष्ठ नेता ने भी दिया त्यागपत्र, लंबे समय से चल रहे थे कांग्रेस से नाराज

कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं में पार्टी छोड़ने की होड़ मची हुई है। अब एक और बड़े कांग्रेसी नेता ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा से दिया है। इस बार पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिनेश अग्रवाल ने कांग्रेस हाई कमान को अपना त्यागपत्र दिया है।

दिनेश अग्रवाल कांग्रेस के स्थानीय हाई कमान से पिछले कई दिनों से नाराज चल रहे थे। वहीं वरिष्ठ विधायक और कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के साथ साथ पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी उन्हें मानने की कोशिश की थी लेकिन वो नही माने, और अब उन्होंने कांग्रेस छोड़ने का फैसला ले लिया।

प्रीतम सिंह से जब यह बात पूछी गई कि दिनेश अग्रवाल क्या कांग्रेस उसको छोड़ रहे हैं तो उन्होंने कहा था कि फिलहाल तो ऐसा नहीं है क्योंकि मैं लगातार उनसे बात कररहा हूं इतना जरूर है कि वह इस बात से नाराज हैं कि उनसे प्रदेश अध्यक्ष बात नही कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा से जब ये बात पूछी गई तो उन्होंने कहा की मेरे से बड़े हरीश रावत और प्रीतम सिंह हैं और दोनों ही उनसे मिल चुके हैं। और उन्हें मानने की पूरी कोशिश कर चुके हैं।

फिलहाल मिली जानकारी के अनुसार दिनेश अग्रवाल आज या फिर कल बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *