करन माहरा के नाम से सोशल मीडिया में पत्र हो रहा वायरल, जिसने कांग्रेस में मचा दिया है हड़कंप

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की हस्ताक्षर की हुई चिट्ठी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। आखिर ऐसा क्या है चिट्ठी में जो यह इतना वायरल हो रही है।

तो आपको हम बताते हैं कि चिट्ठी वायरल होने की वजह क्या है।

चिट्ठी वायरल होने की एक बड़ी वजह है कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष का कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के ऊपर कारवाई करने की मांग।

चिट्ठी में लिखा है

 

आदरणीय महोदय,

मैं समाचार पत्रों में प्रकाशित कुछ सामग्री को आपके संज्ञान तथा उचित कार्यवाही हेतु अग्रेषित कर रहा हूँ। पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व कांग्रेस विधायक दल के नेता श्री प्रीतम सिंह प्रदेश में पार्टी के कामकाज को चलाने में सहयोग नहीं कर रहे हैं, बल्कि वे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उत्तराखंड, प्रदेश प्रभारी श्री देवेन्द्र यादव तथा कई बार अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव श्री के.सी. वेणुगोपाल जी के विरुद्ध नकारात्मक बयान देकर पार्टी कार्यकर्ताओं में भ्रम की स्थिति पैदा कर रहे हैं। वे बिना किसी अधिकार के सत्तारूढ़ भाजपा सरकार से सरकारी सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं तथा 19 विधायकों में से केवल उनका निर्वाचन क्षेत्र ही ऐसा है, जहाँ मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा कार्य कराए जा रहे हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि कांग्रेस विरोधी बयान देकर भाजपा की मदद करने का यही मुख्य कारण है।

पार्टी के सभी निर्णय प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेताओं की सहमति के बाद ही लिए जाते हैं, तथा उनमें भी उनकी भागीदारी नगण्य होती है, तथा वे किसी भी चर्चा के लिए कॉल पर उपलब्ध नहीं होते हैं। महोदय, पिछले 11 महीनों से यह उनका पैटर्न बन गया है कि जब भी पार्टी के कार्यक्रम के लिए AICC से कोई कॉल आती है, या राज्य का कोई उच्च स्तरीय मामला होता है,

उदाहरण के लिए- चंपावत उपचुनाव, अंकिता भंडारी हत्याकांड, जोशीमठ डूबने की घटना, भर्ती घोटाला, आदि, तो वे ऐसे बयान देते हैं जो कार्यकर्ताओं का मनोबल गिराते हैं। महोदय, पिछले साल 2022 के विधानसभा चुनाव हमारी पार्टी के पक्ष में थे, लेकिन वरिष्ठ नेताओं द्वारा इस तरह की लापरवाहीपूर्ण टिप्पणियों के कारण राज्य के चुनाव हार गए। इसी तरह, वह इस तरह का गैरजिम्मेदाराना व्यवहार दिखा रहे हैं और अपनी ही पार्टी के खिलाफ अस्पष्टता पैदा कर रहे हैं, जब कांग्रेस 2024 के लोकसभा चुनावों की तैयारी कर रही है। मैं आपके संज्ञान के लिए ऐसे कुछ पेपर कटिंग भेज रहा हूं (संलग्न)। इस समय जब पार्टी कार्यकर्ताओं को वरिष्ठ नेताओं से नैतिक प्रोत्साहन की आवश्यकता है, इस प्रकार के बयान और आचरण एक बहुत ही गंभीर मुद्दा है, क्योंकि यह उत्तराखंड में कांग्रेस की मजबूती के लिए हानिकारक हो सकता है और इस प्रकार की नकारात्मक गतिविधियों को रोकने के लिए उचित कार्रवाई की आवश्यकता है।

मैं अनुशंसा करता हूं कि इस संबंध में अधिकारियों द्वारा गंभीरता से ध्यान दिया जाना चाहिए और सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

 

हमारे द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस पत्र के सत्यता का कोई प्रमाण नहीं है, अतः हम इस पत्र के सही होने की पुष्टि नहीं करते हैं। हमारे द्वारा ये खबर सिर्फ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पत्र के आधार पर बनाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *