देहरादून
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज उत्तराखंड के दौर में है, मल्लिकार्जुन देहरादून के बन्नू ग्राउंड में बूथ अध्यक्षों को संबोधित करेंगे। उसके बाद देहरादून के एक निजी होटल में वह कुछ वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के साथ बैठक भी करेंगे। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का यह दौरा लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के किसी बड़े नेता का पहला दौरा है।
दूसरी तरफ जहां कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बूथ अध्यक्षों को संबोधित करेंगे दूसरी तरफ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भाजपा ज्वाइन करने जा रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शैलेंद्र रावत एक बार फिर से कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं। शैलेंद्र रावत 2007 में बीजेपी के टिकट से ही कोटद्वार से जीते थे। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद खंडूरी की हार के बाद भाजपा ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया था जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन कर ली थी। शैलेंद्र रावत अपने सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा में वापसी करेंगे।
इसके अलावा कई अन्य दलों के नेता व कार्यकर्ता भी भाजपा में शामिल होंगे।