‘गांव चलो अभियान’ के तहत कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा पहुंचे ग्रामीणों के बीच

 

पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने थारू तिसौर गांव में वैष्णों देवी के दर्शन कर आज ‘गांव चलो अभियान’ के तहत ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में लोगों से संपर्क किया। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं भी सुनी और लोगों को केंद्र व राज्य की कल्याणकारी योजनाओं ने जानकारी दी। कैबिनेट मंत्री बहुगुणा ने कहा कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की समस्या पर वे उनसे सीधे संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि वे अपने विधानसभा क्षेत्र सितारगंज को आर्दश विधानसभा के रूप में स्थापित करने के संकल्प के साथ कार्य कर रहे हैं।

पशुपालन मंत्री गत 9 फरवरी से गांव चलो अभियान के तहत गांव-गांव संपर्क करने के साथ ही स्थानीय लोगों से भी बातचीत कर रहे हैं। पन्ना प्रमुखों की बैठक में श्री बहुगुणा ने कहा कि अनुशासित भाजपा के कार्यकर्ता पूरे उत्साह से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता बूथ को मजबूत करने के साथ ही केंद्र व राज्य की जनहितकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि लोक सभा चुनाव की तैयारियों में प्रत्येक कार्यकर्ता एकजुट होकर कार्य करें। उन्होंने आज विधानसभा क्षेत्र सितारगंज के थारू तिसौर में लोगों से अपील की कि वे पर्यावरण सुरक्षा के लिए पौधों का अधिक से अधिक रोपण करें। थारू तिसौर के बूथ संख्या 93 में दीवार लेखन व बूथ के लाभार्थियों से संपर्क भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *