प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को ऋषिकेश के आईडीपीएल ग्राउंड में एक विशाल जनसभा को संबोधित करने जा रहे हैं। पीएम मोदी की इस जनसभा को लेकर बीजेपी खासा उत्साहित नजर आ रही है। वहीं पीएम मोदी की ये एक जनसभा जहां 3 लोकसभा सीटों पर सीधा असर डालेगी वहीं प्रदेश की 27 विधानसभाओं में भी इसका असर देखने के लिए मिलेगा।
हरिद्वार, गढ़वाल और टिहरी लोकसभा सीट से पीएम मोदी को सुनने के लिए हजारों बीजेपी कार्यकर्ता पहुंचेंगे, बीजेपी ने इसके लिए पूरी तैयारी कर दी है।
वहीं सीएम धामी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल आईडीपीएल ग्राउंड पहुंचे जहां पर बीजेपी ने भूमि पूजन किया।
बीजेपी को पूरी उम्मीद है की पीएम मोदी को सुनने के लिए लगभग 1 लाख लोग ऋषिकेश के आईडीपीएल ग्राउंड में पहुंचेंगे।।