उत्तरांचल प्रेस क्लब के क्रिकेट टूर्नामेंट का इंतजार पूरे साल प्रेस क्लब से जुड़े हुए पत्रकार करते हैं.. वहीं 2024 के प्रेस क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट की समाप्ति हो गई… इस साल का क्रिकेट टूर्नामेंट बहुत ही शानदार रहा टूर्नामेंट में कई नए खिलाड़ी उभर के सामने आए तो कई सीनियर खिलाड़ियों ने अपनी छाप एक बार फिर से छोड़ी…
6 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में पांच टीम में शामिल थी… पांचों टीमों के बीच में पहले लीग मैच खेला गया जिसमें चार टीम सेमीफाइनल में पहुंची वहीं सेमीफाइनल जीतकर दून लायंस जिसके कप्तान योगेश सेमवाल और दून डेयरडेविल्स जिसके कप्तान विजय जोशी हैं उनके बीच में फाइनल खेला गया…
फाइनल मैच में टॉस जीत के दून लायंस के कप्तान योगेश सेमवाल ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जिसमें बल्लेबाजी करते हुए शुरुआत में उनके ओपनर बैट्समैन सचिन सैनी और अभिषेक मिश्रा ने बहुत ही शानदार शुरुआत की, दोनों ने पहले विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी की… वहीं अपना पहला विकेट दून लायंस ने अभिषेक मिश्रा के रूप में खोया… दूसरी तरफ से सचिन सैनी लगातार अच्छा खेलते रहे… जहां एक विकेट के नुकसान पर दून लॉरेंस के 67 रन हो गए थे वहीं दून लाइंस के उसके बाद एक के बाद एक कई विकेट गिर गए और देखते ही देखते 95 रन पर दून लायंस के पांच महत्वपूर्ण विकेट धराशाई हो गए… लेकिन उसके बाद बैटिंग करने उतरे राकेश रावत और अरविंद रावत ने पारी को संभाला और दोनों ने बहुत तेजी से रन बनाएं… और दून लाइंस की टीम 153 रन बना दिए… दून डेयरडेविल्स की तरफ से उनके वरिष्ठ खिलाड़ी विकास गुसाईं ने चार महत्वपूर्ण विकेट लिए तो फास्ट बॉलर मनवर रावत, कुलदीप रावत और शक्ति बर्थवाल ने दो दो विकेट लिए…
वहीं दून लायंस की तरफ से सचिन सैनी ने 35 रन की पारी खेली तो राकेश रावत ने 20 और अरविंद रावत ने 30 रन की महत्पूर्ण पारी खेली…
दून डेयरडेविल्स की टीम बैटिंग करने उतरी तो वह शुरू से ही संभल नहीं पाई… ऑलराउंडर साकेत पंत और अरविंद रावत की घातक गेंदबाजी के सामने पहले 6 ओवर में दून डेयरडेविल्स सिर्फ 17 रन ही बना पाई, राजू पुसोला जो कि सबसे महत्वपूर्ण विकेट से वह ज्यादा रन नहीं बना पाए…उनका विकेट 9 रन पर सचिन सैनी ने लिया वहीं उनके बाद प्रकाश भंडारी बैटिंग करने आए और वो अपना खाता भी नहीं खोल पाए… प्रकाश भंडारी को सचिन सैनी ने पहली ही गेंद पर बोल्ड कर दिया.. उसके बाद उनके सीनियर बैट्समैन विकास गुसाईं आए जिनका विकेट योगेश सेमवाल ने लिया 10 रन के निजी स्कोर पर लिया.. विकास गुसाईं के आउट होने के बाद उनकी पूरी टीम सिर्फ 111 रन ही बना पाई..
दून लायंस की तरफ से योगेश सेमवाल और सचिन सैनी ने 2 विकेट लिए जबकि अनिल डोगरा ने 1 विकेट लिया…
पूरे टूर्नामेंट में दून लाइंस की टीम ने अपना एक भी मैच नहीं हारा, और फाइनल जीता…
टूर्नामेंट के बेस्ट बोलर हर्ष उनियाल, बेस्ट बैट्समैन ठाकुर नेगी रहे….