बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं के ऊपर अत्याचार बढ़ता जा रहा है और इसी को लेकर पूरे देश में भारत सरकार से इसमें हस्तक्षेप करने की मांग उठ रही है… वही देहरादून में भी कई संगठन बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं… इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी बांग्लादेश के मुद्दे पर अपनी बात रखी है… सीएम धामी ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर जघन्य अपराध हो रहा है… और सभी को इस मुद्दे पर अपनी आवाज उठानी चाहिए… ऐसे दल जो सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करते हैं… जो छोटी-छोटी बातों पर धरना प्रदर्शन करते हैं मौन व्रत रखते हैं, विरोध प्रदर्शन करते हैं वह सभी आज चुप बैठे हैं…. उनकी सच्चाई आज पूरे देश और दुनिया के सामने आ रही है…
पुष्कर सिंह धामी, सीएम