Techer shearing
प्रदेश के नौनिहालों को क्वालिटी एजुकेशन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विद्यालयी शिक्षा विभाग में टीचिंग शेयरिंग व्यवस्था शुरू की जायेगी। इसके लिये राज्य में संचालित विभिन्न बोर्डों के बीच शीघ्र ही अनुबंध किया जायेगा, जिसका प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दे दिये गये हैं। शैक्षणिक गतिविधियों में व्यापक सुधार के लिये सीबीएससी द्वारा राजकीय विद्यालयों के शिक्षकों को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा। महानिदेशक विद्यालय शिक्षा बंशीधर तिवारी ने बताया कि अब जल्द ही हम प्राइवेट स्कूलों के साथ मिलकर आगे बढ़ाने की तरफ कदम बढ़ा रहे हैं…. शिक्षा विभाग में एक बड़ा फैसला लिया है जिस फैसले के तहत अब प्राइवेट स्कूलों के साथ मिलकर सरकारी स्कूल आगे बढ़ेंगे इसमें सरकारी स्कूल के टीचर प्राइवेट स्कूल में और प्राइवेट स्कूल के टीचर सरकारी स्कूल में पढ़ सकेंगे साथ ही अन्य एक्टिविटी भी दोनों मिलकर कर सकेंगे यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि शिक्षा की गुणवत्ता को और बेहतर किया जा सके…
बंसीधर तिवारी, महानिदेशक विद्यालय शिक्षा