भीख मांगने के लिए इस्तेमाल करने के इरादे से बच्चा चुराने वाले शख्स को हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 1 अप्रैल को यूपी के संभल जिले से हरिद्वार हर की पैड़ी पहुंचे एक परिवार की 3 साल की बच्ची लापता हो गई थी। पुलिस में शिकायत दर्ज करने पर पुलिस ने खोजबीन शुरू की तो मुजफ्फरनगर जिले के शामली में सीसीटीवी फुटेज में एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति बच्ची को कंधे पर बैठा कर ले जाता हुआ नजर आया। मुखबिर तंत्र की जानकारी पर पुलिस ने आरोपी सुरेंद्र को गिरफ्तार किया साथ ही बच्ची को भी बरामद कर परिवार को सौंप दिया। पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि बच्चे को साथ देखकर कोई भी आसानी से भीख दे देता है इस इरादे से आरोपी ने बच्ची का अपहरण कर लिया था।
प्रमेन्द्र सिंह डोबाल,, एसएसपी