हिंदू के तीर्थ स्थलों में गैर हिंदुओं के प्रवेश को लेकर जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र लिखा। हरिद्वार के सर्वानंद घाट पहुंचे नरसिंहानंद गिरी ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम खून से पत्र लिखकर हरिद्वार और अयोध्या के राम मंदिर में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की। उन्होंने मद्रास हाई कोर्ट के हाल ही में आए एक फैसले का जिक्र करते हुए कहा कि हिंदू तीर्थ स्थल पिकनिक स्पॉट नहीं है। गैर हिंदू इन तीर्थ स्थलों की गरिमा को नहीं समझते हैं। इसलिए यहां गैर हिंदुओं को प्रतिबंधित किया जाना चाहिए।
यति नरसिम्हानंद गिरी, महामंलेश्वर, जूना अखाड़ा